रेलवे स्टेशन पर बरेली पैसेंजर बनी बर्निंग ट्रेन

  • admin
  • February 15, 2013 3:39 pm
  • Aligarh City
  • Comments Off on रेलवे स्टेशन पर बरेली पैसेंजर बनी बर्निंग ट्रेन

अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बरेली पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बोगी में बैठे पैसेंजर कूद-कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर रेलवे के अफसरों में खलबली मच गई। तत्काल रेलवे कर्मियों के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया और प्रभावित कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे रेलवे के पोर्टर मुकंदी लाल ने बताया कि चंदौसी की ओर से आने वाली बरेली पैसेंजर गुरुवार सुबह 11.53 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची। ट्रेन पर ड्राइवर पीके झा और बरेली हेडक्वार्टर के गार्ड एसपी मीना तैनात थे। पोर्टर मुकंदी लाल टोकन लेने के लिए इंजन के पास पहुंचा तभी उसने देखा कि इंजन से दूसरे नंबर पर लगी बोगी नंबर एनआर 1435 में से धुुआं निकल रहा है और यात्री उसमें से कूद रहे हैं। पोर्टर ने तत्काल इसकी सूचना डिप्टी एसएस एमपी सिंह को दी। इस वक्त तक कोच में आधा दर्जन यात्री मौजूद थे। हालात को देखते हुए पोर्टर मुकंदी लाल, नरेश राजपूत, भरत सिंह एएसएम ऑफिस में रखे अग्निशमन यंत्र लेकर बोगी के पास पहुंचे। शंटिंग मैन राजेंद्र सिंह भी पानी की बाल्टी को लेकर दौड़ा। अन्य रेलकर्मी भी मौके पर आ गए। सभी के प्रयासों से दोपहर करीब 12.07 बजे आग पर काबू पा लिया गया। स्टेशन अधीक्षक एआर खान आदि रेलवे अफसर बोगी के पास पहुंचे और आग का कारण पता लगाने का प्रयास किया। एआर खान ने शार्ट-सर्किट के चलते यह हादसा होने की आशंका जताई है। हालांकि इसकी जांच एक टीम करेगी। फिलहाल इस मामले के संबंध में रेलवे के आला अफसराें को बता दिया गया है।